देश

जामिया के पूर्व छात्रों ने अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

 नई दिल्ली 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया एल्यूमनाई एसोसिएशन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा और मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तीनों नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि उनके भाषणों के कारण गुरुवार को जामिया के पास गोलीबारी की घटना हुई। जामिया मिल्लिया इस्लामिया एल्यूमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान खान ने बताया कि पूर्व छात्रों के संगठन ने पूरे मामले में जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा, 'हमने अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके उकसावे के कारण यह घटना हुई, जिसमें एक छात्र ज़ख्मी हो गया। हम उनके खिलाफ विस्तृत जांच चाहते हैं।'

उन्होंने बताया कि शिकायत गुरुवार देर रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज कराई गई और इसकी एक प्रति गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को भेजी गई है।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुलिस कमीश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखा है। इसमें बीते गुरुवार को जामिया इलाके में युवक द्वारा की गई फायरिंग में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच की मांग की गई है। बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाले जा रहे मार्च में गुरुवार दोपहर एक शख्स ने गोली चला दी। 

घटना में युवक ने गोली चलाने से पहले फेसबुक पर कई लाइव किए और इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पर लिखा, 'शाहीन भाग, खेल खत्म'। एक अन्य पोस्ट में शख्स ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें।  प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक शख्स के घायल होने की खबर है। घायल शख्स छात्र बताया जा रहा है। गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया। घटना के बाद उक्त व्यक्ति पिस्तौल हवा में लहराते और यह चिल्लाते हुए निकला कि ''ये लो आजादी।"

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment