20 जून तक बन सकती है बीजेपी की राष्ट्रीय टीम, अगले हफ्ते किया जा सकता है केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस महीने अपनी नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी फेरबदल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में इस बार कुछ एकदम नए चेहरों को जगह मिल सकती है। हालांकि, अमित शाह की टीम के ज्यादातर लोग भी नड्डा की टीम में बने रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहले माना जा रहा था कि 10 जून तक राष्ट्र्रीय टीम का ऐलान हो जाएगा, लेकिन लॉकडाउन और दूसरी वजहों से इसमें कुछ देरी हो गई। अब इस महीने इसका ऐलान हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि 20 जून तक बीजेपी की राष्ट्रीय टीम बन जाएगी और उसके अगले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव किया जा सकता है।
बता दें कि इस साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसके बाद अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इन दो राज्यों से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिल सकती है। बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की माने तो पार्टी की राष्ट्रीय टीम किसी राज्य के चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाई जाती, क्योंकि चुनाव तो 6 महीने या 10 महीने में पूरे हो जाएंगे और टीम तीन साल के लिए बनती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीम के लिए सभी राज्यों से नाम मांगे गए हैं और खुद राष्ट्रीय स्तर पर भी अलग-अलग जगह काम कर रहे पार्टी के लोगों के बारे में डिटेल ली गई है। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा की टीम में कुछ एकदम नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। इस बारे में जब बीजेपी के एक नेता से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह चेहरे मीडिया के लिए भले नए हो सकते हैं, लेकिन पार्टी के लिए वह लगातार काम कर रहे होंगे।
यह भी माना जा रहा है कि पुरानी टीम के 60-70 पर्सेंट लोग नहीं बदले जाएंगे। यानी अमित शाह ने जो राष्ट्रीय टीम बनाई थी उसके ज्यादातर लोग नड्डा की टीम में भी जगह पाएंगे। सूत्रों की माने तो नड्डा अपनी टीम में कुछ नए जनरल सेके्रटरी बना सकते हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी कई नए नाम दिख सकते हैं।