शिकागो
जर्मनी के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. श्वेनस्टाइगर एमएसएल में शिकागो फायर के लिए खेलते थे. श्वेनस्टाइगर 2014 में फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. उन्होंने 2004 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जीता था और जर्मनीके लिए कुल 121 मैच खेले.
एमएलएस का रेगुलर सीजन छह अक्टूबर को खत्म हुआ और शिकागो की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसका मतलब है कि ओर्लान्डो सिटी के खिलाफ मिली 2-5 की हार उनका आखिरी मैच था.