नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई में खेला गया। इस मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। पिछले काफी वक्त से आलोचनाओं का शिकार हो रहे पंत ने चेन्नई में दर्शकों को भी अपने नाम के नारे लगाने पर मजबूर कर दिया। पिछले कुछ मैचों के बाद यह पहला मौका था, जब मैदान में 'धौनी-धौनी' की जगह 'ऋषभ-ऋषभ' सुनाई दिया।
ऋषभ पंत रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन था। पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ सावधानी से शुरुआत की। एक बार जमने के बाद उन्होंने रन गति बढ़ाई और 49 रनों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अय्यर और पंत के बीच 114 रनों की भागीदारी हुई।
ऋषभ पंत की इस शानदार पारी का चेन्नई के दर्शकों ने भी जमकर स्वागत किया। चेन्नई आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी का होमग्राउंड है। ऐसे में पंत की गलती पर उन्हें यहां जमकर हूट किया जा सकता था। लेकिन इस खिलाड़ी की पारी का दर्शकों ने अभिवादन किया। इसके साथ ही काफी वक्त बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब मैदान में 'धौनी-धौनी' की जगह 'ऋषभ-ऋषभ' सुनाई दिया। चेन्नई के दर्शकों ने खड़े होकर पंत का अभिवादन किया।
बता दें कि पिछले एक साल से ऋषभ पंत वनडे और टी-20 में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कई मौकों पर इस युवा बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन वह अपनी क्षमताओं को सही इस्तेमाल नहीं कर पाए। ऋषभ पंत ने टी-20 में 2017 में डेब्यू किया था। वनडे में भी उन्हें खेलते हुए एक साल बीत चुका है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से काफी रन बनाए हैं, दबाव में उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। लेकिन टीम इंडिया में उनका अब तक का करियर अनियमित रहा है।
हालांकि, उन्हें प्रमुख कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली का समर्थन मिलता रहा है। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैँ। वनडे सीरीज से पहले वह तीनों टी-20 मैचों में परफॉर्म करने में असफल रहे थे। में भी परफोर्म नहीं कर पाए थे। उन्होंने केवल 51 रन बनाए थे। तीसरे टी-20 में वानखेड़े में वह शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले वनडे में पंत ने 69 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली। इसमें सात चौके और एक छक्का भी शामिल है।