रायपुर
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदन में लिखित प्रश्र के जवाब में सदन को बताया कि विगत दो वर्षों में जंगली जानवरों के हमले में 42 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में पिछले 2 साल में जंगली हाथी से 37 और भालू के हमले से 5 लोगों की मौत हुई है। हमले में मारे गए लोगों के प्रभावितों को सरकार द्वारा 2 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। धरमजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथियों की वजह से 5 हजार किसानों की 2266 हेक्टेयर फसल नुकसान हुआ है। इस पर 9 हजार रूपए एकड़ की दर से किसानों को 5 करोड़ 3 लाख रुपए मुआवजा के रूप में दिया गया।