छत्तीसगढ़

जंगल में 15 KM पैदल चलकर जवानों ने किया ऑपरेशन, नक्सली शव के साथ बंदूक बरामद

सुकमा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सलियों (Naxalite) की मौजूदगी को लेकर लगातार सूचनाएं आने के बाद डीआरजी (DRG) के जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. पुलिस (Police) का दावा है कि बीते शनिवार की शाम को जहां मुठभेड़ हुई वो कैम्प से 15 किमी दूर था. इधर डीआरजी के जवान पैदल चलकर उस इलाके में पहुंचे और एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. नक्सलियों के साथ डीआरजी जवानों की हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद करने का दावा किया गया है. शव के साथ ही बंदूक बरामद करने का दावा भी पुलिस ने किया.

सुकमा पुलिस (Sukma Police) से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद डीआरजी की टीम को तैयार कर ऑपरेशन के लिए भेजा गया. इधर जवानों ने अलग अलग दिशाओं से सर्चिंग के लिए निकल पड़े. बीते शनिवार शाम 4.30 बजे नक्सलियों और जवानों का आमना-सामना हुआ और दोनों और से गोलीबारी शुरू हो गई. थोड़ी देर चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की और भाग गए. इधर जवानों ने आसपास सर्चिंग की तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ, साथ मे एक भरमाद बंदूक, हेंड ग्रेनेड और नक्सली पिट्ठू बेग बरामद हुए.

जवानों ने आसपास सर्चिंग कर देर रात को कैम्प लौटे है, जिसके बाद दूसरे दिन यानी कि रविवार को मारे गए नक्सली के शव को जिला मुख्यालय लाया गया. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त हो गई है. नक्सली की पहचान माड़वी सुक्का मिलिशिया कमांडर पेंटापाड के रूप में हुई है. न्यूज़18 से चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. साथ ही ग्रेनेड और पिट्ठू बेग बरामद हुआ है. नक्सली को लेकर अन्य जानका​रियां भी जुटाई जा रही है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment