खेल

चोट की वजह से जल्दी वापसी नहीं कर पा रहे डेल पोत्रो

ब्यूनस आयर्स 
अर्जेंटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो चोटिल होने के कारण फिलहाल, कोर्ट पर वापसी नहीं कर पाएंगे। डेल पोट्रो ने चिकित्सकों से सलाह-मशवरा करने के बाद अर्जेंटीना के टेनिस खिलाड़ी ने यह निर्णय लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेल पोट्रो जून के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। उन्हें लंदन में हुए क्वीन्स एटीपी 500 टूर्नमेंट के दौरान नौ महीनों में दूसरी बार दाएं घुटने में चोट लगी थी। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान के अनुसार, 31 वर्षीय डेल पोत्रो के स्टाफ ने कहा कि बार्सिलोना के मापफ्रे क्लिनिक के चिकित्सकों ने खिलाड़ी को अगले महीने स्टोकहोम और विएना में होने वाले टूर्नमेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दी। बयान में कहा गया, ‘इसके जरिए हम डेल पोत्रो को ठीक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे।’ डेल पोट्रो के 20 नवंबर को वापसी करने की उम्मीद है। वह 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर का सामना करेंगे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment