छत्तीसगढ़

चेंबर का एक्सपो आज से, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अवसर चेंबर एक्सपो 2020 का शुभारंभ बीटीआई ग्राउंड की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। उद्घाटन दिवस पर मिस ट्रांस क्वीन सेंद्रे अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी।

छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ताद्वय ललित जैसिंघ एवं योगेश अग्रवाल ने बताया कि अवसर चेंबर एक्सपो का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के करकमलों द्वारा संध्या 6 बजे बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकरनगर में होगा। शुभारंभ के अवसर पर नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री महेश गोयल व स्वास्तिक गु्रप के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेन्द्र अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। करीब 250 से ज्यादा स्टाल में नाबार्ड, एग्रीकल्चर, आटोमोबाइल्स, रियल स्टेट, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, पैकेजिंग, घरेलू जरूरत की वस्तुओं के साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ विविध प्रदेशों के लजीज स्वाद का आनंद रायपुरियंस ले सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेन्द्रे अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी।

एक्सपो में प्रतिदिन दोपहर 11 से 4 बजे तक व्यापारिक सम्मेलन बिजनेस टू बिजनेस होगा जहां प्रोजेक्टर या लाइव डेमो के माध्यम से प्रोडक्ट के बारे में कंपनियां विक्रेताओं को जानकारी देंगी। व्यापारियों के यह बी टू बी सेमीनार पहली बार आयोजित हो रहा है तो वहीं सायं 5 बजे से 10 बजे तक आम दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खान-पान और नये-नये प्रोडक्ट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment