चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक नई और बड़ी योजना की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक योजना की शुरुआत की जिसके तहत उन लोगों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है।
'मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना' की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में की। इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाना है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है। राज्य में अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं।
खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय और दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता हर साल दी जाएगी।