मनोरंजन

चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप ने खोला लाइव चैनल

वॉशिंगटन
दुनियाभर के नेता प्रचार के उन सभी टेक्नलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिनसे उन्हें लगता है कि वोट खींचे जा सकते हैं। सूचना क्रांति के इस युग में टेक सेवी होना जरूरत भी बन गई है और इसी को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अब ऐमजॉन के ट्वीच प्लैटफॉर्म पर भी आ गए हैं, उन्होंने 2020 चुनाव प्रचार के लिए अपना अकाउंट क्रिएट किया है।

उल्लेखनीय है कि लाइव स्ट्रीमिंग का यह प्लेटफॉर्म विडियो गेम प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। खुद ट्वीच ने इसकी पुष्टि की है। ट्रंप का अकाउंट वेरिफाय हो चुका है और उसपर अब तक उनके करीब 40 हजार फॉलोअर्स भी बन गए हैं।

ट्रंप दुनिया के उन नेताओं में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर वह अक्सर अपनी सरकार के नीतिगत फैसले के संबंध में जानकारी देते और विरोधियों की आलोचनाओं को जवाब देते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता की बात करें तो ट्विटर पर ट्रंप के 65.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि 14.9 मिलियन लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। 2.59 करोड़ लोग उन्हें फेसबुक पर फॉलो करते हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment