देश

चीनी घुसपैठ पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ, हम भी उधर जाते हैं

नई दिल्ली
भारतीय सीमा में अकसर चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर लोकसभा में जवाब देते हुए डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भी उधर चले जाते हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'वास्तविक सीमा रेखा को लेकर दोनों देशों के बीच कई जगहों पर भ्रम की स्थिति है। कभी-कभी पीएलए इधर आती है और कई बार हमारे लोग भी उधर चले जाते हैं।'

उन्होंने कहा, 'सीमा सुरक्षा को लेकर मैं पूरे देश को आश्वस्त करता हूं। एलएसी को लेकर दोनों देशों के बीच कुछ भ्रम हैं। इसके चलते कभी-कभी चीन की पीएलए और भारतीय सेना इधर-उधर चले जाते हैं।' उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा को लेकर चीन से किसी भी विवाद से निपटने के लिए हमारे पास मेकेनिज्म मौजूद है।

सीमा विवाद पर बातचीत के लिए है जरूरी मेकेनिज्म
उन्होंने कहा, 'दोनों देशों की सेनाओं के बीच अकसर मीटिंग होती हैं। लॉन्ग टर्म मुद्दों पर भी समाधान के लिए हमारे पास पर्याप्त मेकेनिज्म है। जॉइंट सेक्रटरी लेवल पर भी हम लोग बातचीत करते रहते हैं। भारत सरकार देश की जरूरतों को लेकर पूरी तरह जागरूक है।'

सीमा पर तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर कर रहे मजबूत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एयर, रेल और रोड कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि हम टनल्स का भी तेजी से निर्माण कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी स्थिति में सेना का मूवमेंट तेजी से हो सके।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment