खेल

चीन पर भड़के शोएब अख्तर, बोले आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्लियां कैसे खा सकते हैं

नई दिल्ली 
खतरनाक कोरोना वायरस दुनियाभर में 5400 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन लोगों पर जमकर भड़ास निकाली है जिनकी वजह से इस वायरस ने इनसानों को शिकार बनाया है। अख्तर ने इस पूरे प्रकरण के लिए पूरी तरह चीन को जिम्मेदार ठहराया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर कहा, 'आपको चमगादड़ को खाने या उसका खून और पेशाब पीने की क्या जरूरत है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया। मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है। मुझे समझ नहीं आता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली को कैसे खा सकते हैं। मुझे सच में बहुत गुस्सा आ रहा है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'अब सारी दुनिया में खतरा फैल चुका है। पर्यटन उद्योग को बुरी तरह झटका लगा है। इकॉनमी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और सारी दुनिया कैद होती जा रही है। मैं चीन के लोगों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार के खिलाफ हूं। मैं समझ सकता हूं कि यह उनका कल्चर हो सकता है लेकिन इससे आपको कोई फायदा नहीं हो रहा है। यह मानवता को मारने जैसा है। मैं यह नहीं कह रहा कि आप इन चीनी लोगों का बॉयकॉट कर दें लेकिन कुछ कानून होने चाहिए। आप यूं ही कुछ भी और सब कुछ नहीं खा सकते।' कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ और अभी तक दुनिया के 100 देशों में फैल चुका है। दुनिया में इस बीमारी से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में ही इनकी संख्या करीब 30 तक पहुंच चुकी है। इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ा है। आईपीएल अब 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। वहीं पीएसएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। साथ ही एलिमिनेटर बंद करके सेमीफाइनल प्रारूप अपनाया गया है। इसका फाइनल भी अब 22 मार्च से 18 मार्च कर दिया गया है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment