राजनीति

चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली HC ने CBI को भेजा नोटिस, 23 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

 नई दिल्ली
 आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की बेल याचिका पर सीबीआइ को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने सात दिन के अंदर-अंदर केस की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा है। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अर्जी पर ये नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को पी चिदंबरम की उस अर्जी पर नोटिस जारी किया है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया केस में ट्रायल कोर्ट द्वारा दिए गए न्यायिक हिरासत के आदेश को चुनौती दी गई है। फिलहाल, मामले में सुनवाई की अगली तारीख 23 सितंबर है। बता दें, तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख करते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर की गई है।

बता दें, तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख करते हुए दावा किया कि उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर की गई है। साथ ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर कर पांच सितंबर के निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है। जिसके तहत उन्हें 19 सितंबर तक के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment