छत्तीसगढ़

चार सिंचाई योजनाओं के लिए दस करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत

रायपुर
राज्य शासन ने चार सिंचाई योजनाओं के लिए दस करोड़ 53 लाख 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। सिंचाई योजनाओं के स्वीकृत कार्यो में रायगढ़ जिले के तमनार विकासखण्ड के अंतर्गत गदगांव के रानीसागर नाला में स्टापडेम बनाने के लिए दो करोड़ छह लाख 84 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है, स्टापडेम बन जाने पर क्षेत्र के किसानों को 50 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधा मिलेगी और तमनार विकासखण्ड के ही गोरबहरी में कोलेडेगा नाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए एक करोड़ 54 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस योजना से 60 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है।

जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखण्ड में बांधी नाला में देवरी स्टापडेम निर्माण के लिए एक करोड़ 87 लाख 66 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है, इस स्टापडेम का निर्माण होने पर 78 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा की हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत बांगो बांध के रेडियल गेट एवं स्टील स्ट्रक्चर के पेंटिग कार्य के लिए पांच करोड़ चार लाख 25 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगों परियोजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment