देश

घोषित नहीं होंगे नतीजे, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के शुरुआती रुझान में लेफ्ट फ्रंट आगे

नई दिल्ली 
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित करने पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई है. छात्र संघ चुनाव की मतगणना अभी जारी है. कुल 5762 वोट में 5050 बैलेट की गिनती हो चुकी है. अभी तक सभी पदों पर लेफ्ट फ्रंट आगे चल रहा है. लेफ्ट फ्रंट के आइशे घोष 2069 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. बापसा के जितेंद्र सुना को अभी तक 985 वोट मिले हैं. एबीवीपी उम्मीदवार मनीष जांगिड़ को 981 वोट हासिल हुए हैं. इसके बाद एनएसयूआई के प्रशांत कुमार को 665, सीआरजेडी की प्रियंका भारती को 137 और निर्दलीय राघवेंद्र मिश्रा को 47 वोट मिले हैं.

उपाध्यक्ष पद की बात करें तो अभी तक लेफ्ट फ्रंट के साकेत मून को 3028 वोट मिले हैं. इसके बाद एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री को 1165 वोट हासिल हुए हैं. CRJD के ऋषि राज यादव को 216 वोट मिले हैं. इसके अलावा छात्रसंघ के महसचिव पद के लिए अभी तक लेफ्ट फ्रंट के सतीश चंद्र यादव 2228 वोट पाकर आगे हैं.

इसके बाद एबीवीपी के सबरीश पीए को 1182, बापसा के वसीम आरएस को 1070 वोट मिले हैं. संयुक्त सचिव पद पर लेफ्ट फ्रंट के मोहम्मद दानिश 2938 वोट हासिल कर अभी तक सबसे आगे हैं. इसके बाद एबीवीपी के सुमंत्र कुमार साहू को 1310 वोट मिले हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी है. साथ ही मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए टाल दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगले आदेश तक जेएनयू छात्र संघ के चुनाव जारी न किए जाएं.

JNU के छात्र संघ चुनावों के नतीजों पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिसमें पहली याचिका में कहा गया था कि छात्रसंघ चुनावों में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन किया गया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment