मध्य प्रदेश

ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में शीतलहर जारी, टीकमगढ़ में 2.2 डिग्री रिकार्ड

भोपाल
प्रदेश में ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में शीतलहर जारी है। वहीं मालवा और विंध्य इलाकों में तेज ठंड से कुछ राहत है। बुधवार से तीन दिन तक भोपाल और होशंगाबाद संभाग और ईस्ट एमपी के कुछ जिलों में गरज चमक के हालात बनेंगे। आज ग्वालियर और नौगांव में न्यूनतम तीन तीन डिग्री टीकमगढ़ में 2.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। खजुराहो में 3.5 और उपमरिया में 5.5 डिग्री रिकार्ड हुआ।

भोपाल में तापमान 9.4 डिग्री रहा। वहीं मालवा इलाके में तापमान 10 डिग्री से ऊपर चला गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार एक जनवरी से तीन जनवरी के बीच भोपाल और होशंगाबाद और ईस्ट एमपी में गरज चमक के हालात बनेंगे।

दूसरी ओर, दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है। खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है। विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से वजह से  40 उड़ानें रद्द हुई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया, जबकि 450 उड़ानों में देरी है। वहीं, 34 ट्रेनें देरी से चल रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment