मध्य प्रदेश

ग्राम कड़ता में करंट से गायों की मृत्यु पर रूपये 3.59 लाख की आर्थिक सहायता

 भोपाल

सागर जिले के ग्राम कड़ता में बिजली करंट से हुई 20 गायों की मृत्यु पर मृत गायों के मालिकों को कुल 3 लाख 59 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में भेज दी गयी है। गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिये थे। दुधारू गाय के लिए 20 हजार और गैर गाय दुधारू गाय के लिए 16 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

सागर जिले के रहली ग्रामीण विद्युत केन्द्र के ग्राम कड़ता में 25 अगस्त को 33 के.व्ही. पटना बुजुर्ग लाइन तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से टॉप पिन इंसुलेटर बर्स्ट होने से तार टूटे और बहते हुए पानी में करंट फैल गया। इससे 20 गायों की मृत्यु हो गयी थी। वृत्त स्तर पर आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान करने के लिए गठित समिति की अनुशंसा पर मृत पशुओं के मालिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी है।

 बाबूलाल कर्मी को 20 हजार,  सुदामा दुबे को 16 हजार, हल्लु कुर्मी को 32 हजार, श्री संतोष अहिरवार को 20 हजार, री कोमल गौड को 20 हजार,  सीताराम नामदेव को 25 हजार,  लक्ष्मीनारायण प्रजापति को 35 हजार, सीताराम कुर्मी को 16 हजार,  नारायण गौड को 35 हजार,  छतर उर्फ सीताराम कुर्मी को 16 हजार, गोविन्द कुर्मी को 16 हजार,  रामदास कुर्मी को 16 हजार, करन कुर्मी को 16 हजार,  पूरन साहू को 20 हजार, झलकन कुर्मी को 20 हजार,  कमलेश सेन को 16 हजार और  दामोदर कुर्मी को 20 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment