विदेश

गोल्ड टॉइलट चोरी, लौटाने वाले को 85 लाख इनाम

लंदन
ब्रिटेन के ब्लेनहिम पैलेस में पिछले दिनों गोल्ड टॉइलट आकर्षण का केंद्र था। यह दरअसल, इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन का विक्ट्री इज नॉट एन ऑप्शन प्रदर्शनी का हिस्सा था जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को हुई थी। लेकिन इस 18 कैरेट गोल्ड वाला टॉइलट ज्यादा दिन पैलेस में नहीं रह पाया और किसी ने इसपर अपना हाथ साफ कर लिया।

इस गोल्ड टॉइलट के महत्व को इस बात से समझ सकते हैं कि इसे लौटाने वाले को 124,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें एक वाहन दिख रहा है। माना जा रहा है कि सितंबर में हुई इस महाचोरी में इस वाहन का इस्तेमाल किया गया था।

हालांकि, इस इनाम के पीछ शर्त भी रखी गई है। अगर यह आर्ट पीस सही सलामत लौटाया गया तभी पूरी रकम दी जाएगी। बता दें कि मशहूर ब्लेनहिम पैलेस में ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था और अब यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment