देश

गैंगस्टर का करीबी था, दनादन गोलियां बरसाकर युवक की सरेआम हत्या

 
नई दिल्ली

यमुनापार के कुख्तात गैंगस्टर अब्दुल नासिर के करीबी बताए जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके आधार पर तीन आरोपियों की पहचान हो गई है। इनमें एक बदमाश कुछ समय पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आया है। मृतक युवक पर भी मारपीट और झगड़े के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी हत्या की वजह रंजिश बता रहे हैं और गैंगवॉर से इनकार कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, नाजिम हुसैन (22) परिवार के साथ सुभाष मोहल्ला, विजय पार्क, मौजपुर में रहते थे। परिवार में मां के अलावा तीन बड़े भाई कय्यूम, साजिद और जहीर और दो बहनें हैं। नाजिम की शादी एक साल पहले ही हुई थी। नाजिम शुक्रवार रात तीन-चार दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। वहां लौटते समय घर से करीब पचास मीटर की दूरी पर तीन-चार बदमाशों ने नाजिम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

एक गोली नाजिम के सिर में लगी, जबकि कुछ गोलियां सीने में लगीं। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। नाजिम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नाजिम का इलाके के एक बदमाश से कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था। इसकी थाने में शिकायत भी की गई थी। पुलिस अफसरों का दावा है कि इसी रंजिश में नाजिम की हत्या हुई है, जिसके खिलाफ भी मुकदमे हैं। नाजिम कई बार गैंगस्टर नासिर के साथ देखा गया है, इसलिए गैंगवॉर की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा रहा है।

मुख्य आरोपी मोहसिन उर्फ विक्की विजय पार्क का रहने वाला है। ये 14 अक्टूबर 2009 को इलाके की एक लड़की को अपने साथ ले गया था। लड़की की 22 अक्टूबर 2009 को मौत हो गई। यह बॉडी को जीटीबी अस्पताल में छोड़कर भाग गया था। विक्की को ट्रायल कोर्ट ने 8 जनवरी 2016 को उम्रकैद सुनाई। हाई कोर्ट ने 2017 में सजा आठ साल कर दी। यह कुछ समय पहले ही जेल से लौटा है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment