छत्तीसगढ़

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के कार्यों की समीक्षा की

रायपुर

प्रदेश के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसधान विभाग (सीआईडी) शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने सीआईडी शाखा में लंबित शिकायतों एवं महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा की और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने सीआईडी शाखा को प्रदेश के जिलों के लंबित अपराधों के निराकरण के लिये भी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
    बैठक में पुलिस महानिदेशक  डी.एम. अवस्थी ने गृह मंत्री को सीआईडी के कार्यप्रणाली से अवगत कराया और उनके मंशा के अनुरूप अपराध अनुसंधान शाखा के कार्य को और अधिक बेहतर ढंग से करने तथा आधुनिक प्रणाली का उपयोग करते हुये अपराधों को सुलझाने के लिये बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा, उप पुलिस महानिरीक्षक  सुशील द्विवेदी, डॉ. संजीव शुक्ला, मती नेहा चंपावत, सहायक पुलिस महानिरीक्षक  अरविंद कुजुर,  राजेश अग्रवाल, मती पूजा अग्रवाल, मती वर्षा मिश्रा,  एम. एन. पाण्डेय, मती सुमंत्रा मरकाम,  कविलाश टण्डन,  भारतेंदु द्विवेदी सहित सीआईडी के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment