मध्य प्रदेश

गरीब असहाय लोगों का मुफ्त में होगा जटिल से जटिल रोगों का इलाज

साकेत नगर भोपाल में धर्मार्थ होम्योपैथी नि: शुल्क चिकित्सालय शुरू

भोपाल. धर्मार्थ होम्योपैथी नि:शुल्क चिकित्सालय भेल के तहत गुरुवार को साकेत नगर में डॉ. डीएस चन्देल-शान्ति बाई चेरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी का संचालन शुरू किया गया। चेरिटेबल होम्योपैथी चिकित्सालय आमजनों के लिए सुबह 10 दोपहर 12 बजे तक खुलेगा।

रोगी ले सकते हैं चिकित्सा लाभ
रोगी यहां से चिकित्सा लाभ ले सकते हैं। धर्मार्थ होम्योपैथी के अध्यक्ष डॉ. डीएस चंदेल ने कहा कि लगातार 28 वर्षों से होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से गरीब असहाय लोगों का इलाज किया जा रहा है। इससे जटिल से जटिल रोगों का इलाज किया जा चुका है।

होम्योपैथी से जटिल रोगों का इलाल संभव
इस मौके पर डॉ. एसएन नैक्या, डॉ शशि जोशी, डॉ. सुषमा, डॉ. डीपी गुप्ता ने होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. सैमुअल हैनिमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। डॉ. शशि जोशी ने कहा कि होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोगों का इलाल संभव है। धर्मार्थ चिकित्सालय में कैंसर के रोगियों को भी स्वस्थ किया है।

इस मौके पर ये मौजूद रहे
इस अवसर पर डॉ. डीएस चन्देल, डॉ. शशि जोशी, डॉ. एसएन नैक्या, डॉ. सुषमा पाटिल, डॉ. जीपी गुप्ता, डॉ. सरोज अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा व्यास, डॉ रत्नमाला शर्मा, डॉ. अनामिका मौर्य, डॉ. देवीराम नरवरे, डॉ. नाजिश अली, डॉ. अनिरुद्ध मोरे, डॉ. हिमांशु जैन, डॉ. ओम वर्मा, डॉ. अन्जू ठाकुर, डॉ. रेणु साहू, डॉ. चंद्रलेखा, डॉ. अर्चना आर्मो, डॉ. जीसी मित्रा, डॉ. अमिता जैन, डॉ. शिवांगी नायक, डॉ. पायल माण्डारे, डॉ. शुभि चौहान, डॉ. भावना कुशवाहा, डॉ. प्रिया मानकर, डॉ. प्रिया, डॉ. रुपाली शर्मा, डॉ. ललिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment