देश

गणतंत्र दिवस पर मुंबईकरों को मिलेंगे नए तोहफे

 
मुंबई

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर मुंबईकरों को नए तोहफे मिलेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रानीबाग में प्राणियों के नए स्थल और मियावॉकी पद्धति से वनीकरण का उद्‌घाटन करेंगे। साथ ही उद्धव डिलाईल रोड तक पहुंचने वाले ब्रिज, संत गाडगे महाराज चौक (सातरास्ता) से केशवराव खाडये मार्ग और संत गाडगे महाराज चौक से डॉ. मोजेस मार्ग पर दो रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह मुख्यमंत्री एक ही दिन में मुंबईकरों के लिए तीन ओवर ब्रिज की सौगात देंगे।

मुंबई के भायखला स्थित वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान (रानीबाग) में बीएमसी ने देश का पहला फ्री बर्ड कॉरिडोर स्थापित किया है। रानीबाग में कुछ दिन पहले ही तेंदुआ, भालू, तरस और लकड़बग्घा जैसे जानवर लाए जा चुके हैं। इसमें छोटे-बड़े मिलाकर 100 पक्षी एकसाथ रहेंगे। गणतंत्र दिवस के दिन बीएमसी की तरफ से बर्ड कॉरिडोर मुंबईवासियों के लिए एक शानदार उपहार होगा। इस पांच मंजिला बर्ड कॉरिडोर में कुल 6 हॉल हैं। इसे बनाने में 2 साल का समय लगा है।

पांच हॉल में नए आए कछुए,भालू,तरस और लकड़बग्घों को रखा जाएगा। यहां से लोग जानवरों को नजदीक से देख सकें, इसके लिए विशेष कांच लगाए गए हैं। लोग जानवरों के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। 44 फुट ऊंचे,18234 स्क्वेयर फुट क्षेत्रफल में फैले इस कॉरिडोर में देश-विदेश से आए जानवरों और पक्षियों को रखा जाएगा।

जल्द मिलेंगे नए ब्रिज
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गणतंत्र दिवस के दिन डिलाईल रोड तक पहुंचने वाले ब्रिज, संत गाडगे महाराज चौक (सातरास्ता) से केशवराव खाडये मार्ग और संत गाडगे महाराज चौक से डॉ. मोजेस मार्ग पर दो रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह मुख्यमंत्री एक ही दिन में मुंबईकरों के लिए तीन ओवर ब्रिज की सौगात देंगे।

बता दें कि बीएमसी ने महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के पास दो रेल ओवर ब्रिज बनाने का फैसला किया है। एक ब्रिज डॉ. मैसेज रोड से जैकब सर्कल (सातरास्ता) को जोड़ेगा, जबकि दूसरा ब्रिज रेसकोर्स और जैकब सर्कल को जोड़ेगा। दूसरा ब्रिज केबल वायर ब्रिज होगा। यह बीएमसी का मुंबई में पहला केबल वायर ब्रिज होगा।

मियावॉकी पद्धति का शुभारंभ
मुंबई की हरियाली में बढ़ोतरी जापानी टेक्निक 'मियावाकी' पद्धति से शहरी वन विकसित करने का शुभारंभ 26 जनवरी से किया जाएगा। मुंबई में 64 स्थानों पर मियावाकी' पद्धति से शहरी वन विकसित करने का चयन किया गया है। वडाला के भक्तिपार्क से इसकी शुरुआत होगी। यहां 10 हजार वर्गमीटर में पौधे लगाए जाएंगे।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment