भोपाल
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में राजगढ़ जिले की नगर परिषद खिलचीपुर और बालाघाट जिले की नगर परिषद लांजी की जल-प्रदाय योजना स्वीकृत की गई है। खिलचीपुर के लिए 3 करोड़ 64 लाख 34 हजार और लांजी के लिए 6 करोड़ 16 लाख 29 हज़ार की योजना स्वीकृत की गई है।
खिलचीपुर योजना में नेवज नदी से जलापूर्ति की जाएगी। जल वितरण के लिये नाली और फीडरमैन पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। लांजी में बाघ नदी में एनीकट का निर्माण किया जाएगा।
खिलचीपुर और लांजी के लिए स्वीकृत योजनाओं में अनुदान राशि क्रमशः एक करोड़ 9 लाख 30 हजार और एक करोड़ 84 लाख 88 हजार रुपये है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने योजना को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।