छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को माता राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में आयोजित में राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी वर्गो के लोगों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से यूनिवर्सल पीडीएस  सिस्टम लागू होगा अर्थात सभी वर्गों के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध होगा। श्री भगत ने कहा कि सस्ता चावल सबका अधिकार के तहत सबको सस्ता चावल देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। आगामी 2 अक्टूबर से प्रदेश की जनता किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगी। श्री भगत ने बताया है कि इससे पूर्व प्राथमिकता वाले कार्डधारियों को ही सस्ता चावल मिलता था।
खाद्य मंत्री ने बताया कि राशन कार्ड वितरण पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है। नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के 58 लाख 54 हजार हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाये गये हैं। कुपोषण दूर करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में गुड़ वितरण कराया जाएगा। अभी चना और नमक का वितरण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करें। मैनपाट में पर्यटन विकास के साथ ही फिल्म शूटिंग के लिए व्यवस्था किया जाएगा। मैनपाट में चाय बागान को विस्तृत कर किसानों की आमदनी बढ़ायी जाएगी। चाय बागान को पर्यटन से भी जोड़ा जाएगा। फिल्म निर्माण में जो भी एजेंसी छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग करेगी उसे राज्य शासन अनुदान देगी। अम्बिकापुर के आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय कलाकारों को आगे बढ?े का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुरातत्विक स्थलों का संरक्षण किया जायेगा। श्री भगत ने अम्बिकापुर में दशहरा पर्व के आयोजन के लिए 5 लाख की घोषणा की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment