खगड़िया कलेक्ट्रेट के सामने आर्थिक मंदी और बेरोजगारी को लेकर  वामदलों ने दिया धरना 

खगड़िया 
केंद्र सरकार की मनमानी के कारण पूरे देश में आर्थिक मंदी है। इससे निबटने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। यह बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष वामदलों द्वारा आयोजित धरना में भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने कही।

उन्होंने कहा देश में आर्थिक मंदी व बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार की नीतियां  जिम्मेवार है। उन्होंने कहा बाढ़ के कारण जिले के परबत्ता, गोगरी व सदर प्रखंड के कई पंचायत पूरी तरह से डूब गए। किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई। बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार की घोषणाओं के बाद भी अब तक  किसी भी प्रकार की मुआवजा नहीं मिली है। वही खगड़िया शहर में जलजमाव की समस्या को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। इसके कारण पिछले एक पखवाड़े से शहर के लोग जलजमाव के बीच अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।

वही माकपा के संजय सिंह ने कहा केंद्र सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दे। उन्होंने रेलवे क्षेत्रों में किए जा रहे निजीकरण को बंद करने की बात कही। भाकपा माले के अरुण दास ने कहा वृद्धों एवं विधवाओं के लिए मासिक भत्ता तीन हजार घोषित की जाय।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment