विदेश

क्रिसमस के दिन बैंक में डाली डकैती, सड़क पर डॉलर उड़ा देने लगा गिफ्ट

 
डेनवर

कोलाराडो में एक सफेद दाढ़ी वाला शख्स सड़क पर डॉलर उड़ा रहा था और लोगों को क्रिसमस की बधाई दे रहा था। उसकी इस हरकत पर लोग हैरान थे। बाद में पता चला कि कोलोराडो के अकैडमिक बैंक में डकैती हो गई है। दरअसल 'क्रिसमस गिफ्ट' देने वाला शख्स वही चोर था जिसने बैंक लूट लिया था। पुलिस और लोकल मीडिया के मुताबिक शख्स ने 'मेरी क्रिसमस' बोलते हुए हजारों डॉलर हवा में उड़ा दिए।

65 साल के डेविड वायन ओलिवर नाम के शख्स को बाद में एक कॉफी शॉप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा आरोपी ने बैंक में घुसकर गोली मारने की धमकी दी और बड़ी रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी ने बैंक से कितनी रकम लूटी थी। लोकल टीवी चैनल केकेटीवी ने बताया था कि ओलिवर को बैंक से बैग लेकर निकलते हुए देखा गया था।

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी हजारों डॉलर सड़क पर उड़ाने के बाद कॉफी शॉप के समाने बैठकर पुलिस का इंतजार करने लगा। पुलिस के मुताबिक ओलिवर ने यह चोरी अकेले ही की। बताया जा रहा है कि लोगों ने सड़क से डॉलर उठाकर बैंक को वापस कर दिए।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment