खेल

क्या होगा IPL का: बोर्ड, फ्रैंचाइजी बैठक में हुई इन विकल्पों पर चर्चा

मुंबई 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आठों फ्रैंचाइजी के बीच शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा हुई। बैठक में यह तो तय नहीं हो पाया कि आईपीएल का इस साल क्या भविष्य होगा लेकिन इस बात पर एकराय थी कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। शुक्रवार को ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टालने का ऐलान किया गया था। इसके बाद शनिवार को हुई बैठक में टीम मालिकों और बीसीसीआई ने बैठक कर विकल्पों को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि वह नहीं जानते कि आईपीएल कब शुरू होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। इसमें यात्रा पर सरकार की ओर से लगाई गईं पाबंदियां और तीन राज्य सरकारों द्वारा मैच कराए जाने को लेकर जताई गई अनिच्छा के बाद यह फैसला लिया गया। फ्रैंचाइजी ने तो हालांकि बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन बोर्ड के एक सूत्र ने बातचीत में निकलकर आए विकल्पों के बारे में कुछ बताया। 

पहला विकल्प 
सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान कई विकल्पों पर चर्चा हुई। इसमें आईपीएल को छोटा करके खेले जाना भी शामिल था।' 

दूसरा विकल्प 
सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान यह भी चर्चा निकलकर आई है कि टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया जाए और फिर चोटी की चार टीमें (दोनों ग्रुप से दो-दो) नॉक-आउट में भिड़ें। 

तीसरा विकल्प 
एक इस विकल्प पर भी चर्चा हुई कि डबल-हेडर्स, यानी एक दिन में दो मैचों की संख्या बढ़ाई जाए। फिलहाल सिर्फ पांच ही ऐसे दिन थे जहां दोपहर में भी मैच खेले जाने थे। लेकिन चूंकि अब आईपीएल देर से शुरू होगा तो यह विकल्प भी है कि आईपीएल में दिन में दो मैचों वाले दिनों की संख्या में इजाफा किया जाए। 

चौथा विकल्प 
मैच सिर्फ कुछ ही सेंटर्स पर करवाए जाएं। यानी हर फ्रैंचाइजी के घरेलू मैदान पर मुकाबले करवाने के बजाए कुछ ही स्टेडियमों पर यह मैच खेले जाएं ताकि खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और टीवी क्रू को कम से कम ट्रैवल करना पड़े। 

पांचवां विकल्प 
एक विकल्प यह भी है कि सभी 60 मुकाबले खाली स्टेडियम में कम वक्त में खेल लिए जाएं ताकि हितधारकों को आर्थिक नुकसान न हो। 

देश से बाहर नहीं जाएंगे 
सूत्र ने यह भी साफ किया कि टूर्नमेंट को देश से बाहर ले जाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। यानी अगर आईपीएल होगा तो पूरी तरह भारत में ही होगा। 

अभी तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत 
कोविड-19 (COVID-19) से अभी तक दुनिया में 5000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

क्या बोले फ्रैंचाइजी 
वाडिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, 'हम और कोई भी आज इस स्थिति में नहीं है कि वह यह बता सके आईपीएल कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद हालात का जायजा लेंगे। उम्मीद है तब तक इसके मामलों में कमी आएगी।' वाडिया ने साफ कर दिया कि फिलहाल स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की राय 
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बैठक के बाद बताया कि आज की बैठक में हमें यह जानकारी देने के लिए थी कि सरकार, बीसीसीआई और अन्य जिम्मेदार संस्थाएं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले समय में कोई फैसला लिया जाएगा। हम चाहते हैं कि आईपीएल हो। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment