देश

कौन था पुष्पेंद्र यादव, जिसके ‘एनकाउंटर’ के बाद अखिलेश ने योगी के खिलाफ खोला मोर्चा

 
झांसी 

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहां झांसी पहुंचकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पुष्पेंद्र के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पुष्पेंद्र के पास घूसकांड का सुबूत था. इसी वजह से दारोगा ने उसे मार डाला. उधर, इस मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी राज को जंगलराज करार दिया.

कौन था पुष्पेंद्र यादव?

झांसी पुलिस के हाथों मारा गया पुष्पेंद्र यादव झांसी के करगुआं गांव का रहने वाला था. उसके पिता सीआईएसएफ में थे. पिता की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद पुष्पेंद्र के बड़े भाई रवींद्र को उनकी जगह नौकरी मिल गई थी, जबकि पुष्पेंद्र का एक और भाई दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है. घरवालों के मुताबिक पुष्पेंद्र के पास दो ट्रक थे, जिनसे वो बालू और गिट्टी की ढुलाई करता था.

पुलिस पर संगीन आरोप

परिवार वालों की मानें तो झांसी पुलिस ने पहले तो पुष्पेंद्र के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया और फिर उसे फेक एनकाउंटर में मार दिया. परिजनों के मुताबिक पुष्पेंद्र का जो भाई दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है, पुलिस ने उसके खिलाफ भी हत्या की कोशिश का फर्जी मामला दर्ज किया है. उसे इस बात का पता तब चला, जब वो अपने भाई पुष्पेंद्र की मौत की ख़बर सुनकर झांसी आया था.

पुष्पेंद्र के समर्थन में आए गांववाले

करगुआं गांव के तमाम लोग अब पुष्पेंद्र यादव के समर्थन में खड़े हो गए हैं. ग्रामीणों का संगीन इल्जाम है कि झांसी के एसएसपी और कोतवाल ने मिलकर पुष्पेंद्र यादव की हत्या की है. अब गांववालों का साफ कहना था कि जब तक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

बामुश्किल हुआ अंतिम संस्कार

इस सूचना के बाद 7 अक्टूबर की शाम को झांसी के डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी ओपी सिंह और एडीजी प्रेम प्रकाश गांव में पहुंचे. मृतक के घरवाले मांग कर रहे थे कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो, तभी पुष्पेंद्र यादव का अंतिम संस्कार करेंगे. लेकिन जिला प्रशासन ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की. और 24 घंटे इंतजार करने के बाद खुद ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

उधर, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस मामले में कूद पड़े. उन्होंने योगी सरकार और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अखिलेश करगुआ गांव पहुंचे और पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश ने पुष्पेंद्र के परिवार से वादा किया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.

पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा

इलाके के लोग पुष्पेंद्र की मौत से खासे नाराज हैं. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब परिजनों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की. पुष्पेंद्र के घर पर मौजूद गांव वालों ने भी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. मौके पर मौजूद लोग इतने उग्र हो गए कि वहां मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से काबू किया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुष्पेंद्र पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि बीते शनिवार की रात वह मोठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हमला करने के बाद उनकी कार लूटकर भाग रहा था. जिसके चलते अगली सुबह पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में कथित तौर पर मार दिया था. पुलिस के मुताबिक उसके 2 साथी भाग निकले थे. पुलिस का ये भी आरोप है कि पुष्पेंद्र की कार से दो तमंचे कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

झांसी पुलिस की कहानी

पुलिस का आरोप है कि पुष्पेंद्र ने शनिवार की रात करीब 9 बजे मोठ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान पर बमरौली बायपास चौराहा के पास हमला किया था. प्रभारी निरीक्षक के आरोपों के मुताबिक हमलावरों ने गोली चलाकर उनकी कार लूटी और फरार हो गए. इसके बाद घायल इंस्पेक्टर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद सर्च की गई तो पुष्पेंद्र का सामना पुलिस से हुआ और वह एनकाउंटर में मारा गया.

क्या कहते हैं मृतक पुष्पेंद्र के परिजन

परिजनों का आरोप है कि पुष्पेंद्र को जबरन पकड़कर मारा गया है. वे इस मामले में न्याय चाहते हैं. उनका आरोप है कि पुष्पेंद्र के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी. कभी किसी ने उसके बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन पुलिस ने उसे अपराधी बताकर मार डाला. उसके खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए.

अखिलेश ने यूपी पुलिस पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने फर्जी एनकाउंटर की जांच सिटिंग जज से कराए जाने की मांग उठाई. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी करारा हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि यूपी पुलिस हत्या का पर्याय बन गई है. उन्होंने हाल ही में एनकाउंटर किए गए कई मामलों पर उंगली उठाई. उन्होंने सहारनपुर और आजमगढ़ समेत कई जगह फर्जी मुठभेड़ किए जाने की बात कही.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment