पटना
कोरोना वायरस के डर से पूरा शहर सहमा-सहमा है। हर तरफ लोगों में सिर्फ इसकी ही चर्चा है। लोग अपने स्तर से एहतियाती कदम भी उठा रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर बचाव को लेकर अभी बहुत तत्परता नहीं दिख रही है। कई जगह तो सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
पटना एयरपोर्ट: डिजिटल थर्मामीटर से शरीर का तापमान मापा जा रहा
पटना एयरपोर्ट परिसर से आने-जाने वाले अधिकतर यात्री मास्क लगाए हुए हैं। परिसर में अनाउंसमेंट कर यात्रियों को जानकारी दी जा रही है कि वे अगर विदेश यात्रा से लौट रहे हैं तो परिसर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास चिकित्सकीय जांच करा लें। यात्रियों में जागरूकता न होने से वे मास्क हटाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम से बात कर रहे। परिसर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान की मापी की जा रही है। जगह-जगह टिकट काउंटरों पर सैनेटाइजर रखे गए हैं। कुछ यात्री उसका उपयोग कर रहे लेकिन कई यात्रियों की ओर से लापरवाही भी की जा रही। रात में पूरे एयरपोर्ट परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है।
मौर्यालोक: मास्क और सैनेटाइजर के लिए भटकते रहे लोग
बारिश लगभग रुक चुकी है। मौर्यालोक परिसर में चहल-पहल बढ़ी है। काम में मशगूल दुकानदारों के बीच कोरोना को लेकर आयी खबरों पर चर्चा हो रही है। लेकिन एहतिहात बरतने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। हालांकि खाने-पीने की दुकानें बंद दिखीं। यहां भी एक-दो व्यक्ति ही मास्क लगाकर घूमते नजर आये। मास्क और सैनेटाइजर के लिए लोग भटकते रहे। कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए पटना के लोग मास्क के लिए भटक रहे हैं। कौन सा मास्क पहनें, इसको लेकर भी लोगों में भ्रम है। सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा- सामान्य व्यक्ति एन-95 मास्क नहीं लगाएं। सामान्य व्यक्ति सामान्य मास्क ही लगा सकते हैं।
पाटलिपुत्र: मॉल में ग्राहकों के लिए नहीं की गई है कोई भी व्यवस्था
शहर के मॉल में ग्राहकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कई मॉल में बिलिंग काउंटर पर कर्मी मास्क लगाए दिखे । मॉल सिक्यूरिटी अथॉरिटी की ओर से कई मॉल में सुरक्षा गार्ड को मास्क दिए गए उन्हें हैंड सैनेटाइजर नहीं दिया गया। सेंट्रल मॉल के सुबोध कुमार ने बताया किसैनेटाइजर उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं दे पाए हैं। मॉल कर्मी सुधा ने कहा कि ऐसी जगहों पर एहतियात बरतनी जरूरी है। हैंड सैनेटाइजर और मास्क दिए जाने चाहिए। ग्राहक अमरजीत ने कहा कि हमलोग तो खुद अपना मास्क लेकर आए हैं ताकि किसी भी तरह से कोरोना की चपेट में नहीं आएं।
बांकीपुर बस स्टैंड: नेपाल से आई बस तो करने लगे दवाओं का छिड़काव
बांकीपुर बस स्टैंड में यात्रियों से लेकर अपनों को छोड़ने आये लोगों को तांता लगा है। कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चाएं आम हैं। इक्का-दुक्का आदमी को छोड़ दिया जाए तो बिना मास्क लगाये लोग घूमते दिख रहे हैं। बांकीपुर बस स्टैंड, मीठापुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन के ऑटो स्टैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए न तो कोई होर्डिंग लगा है और न कोई एनाउंसमेंट हो रहा है। डेढ़ बजे बांकीपुर बस स्टैंड में नेपाल से यात्रियों को लेकर बस आती है। परिवहन निगम के कर्मचारियों ने बस में चढ़कर सबसे पहले दवा का छिड़काव किया। इसके बाद सबके हाथ को सैनेटाइजर से साफ कराया, फिर सभी यात्री उतारे गये।