नई दिल्ली
देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण परिवार एंव कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 15 मार्च से शुरू होने वाली आई लीग के मैचों सहित अन्य सभी फुटबॉल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसमें शनिवार (14 मार्च) को हुआ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल शामिल नहीं था और यह बिना दर्शकों के ही बंद दरवाजों में खेला गया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।
एआईएफफ ने कहा, “एआईएफएफ लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के महत्व को समझता है और एआईएफएफ कभी इससे समझौता नहीं करेगा। एआईएफएफ अब मार्च के आखिरी सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करेगा और फिर इस बारे में संबंधित संगठनों के साथ बातचीत करके कोई फैसला लेगा।”
इसके अलावा हीरो सेकेंड डिवीजन, हीरो यूथ लीग, गोल्डन बेबी लीग और सभी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाएं भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि 31 मार्च तक राज्य में कोई भी खेल गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। इस फैसले के बाद रविवार (15 मार्च) को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाले आई लीग डर्बी मैच पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे थे।
लेकिन एआईएफएफ के इस फैसले के बाद ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच होने वाला आई लीग डबीर् मैच भी स्थगित हो गया है। शनिवार (14 मार्च) को भी रियल कश्मीर और टीआरएयू एफसी के बीच श्रीनगर में बंद दरवाजों के बीच मैच होना था, लेकिन वह भी नहीं हुआ।
सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों को देखते हुए 15 अप्रैल तक कुछ अधिकारियों को छोड़कर सभी वीजा रद्द कर दिया था। खेल मंत्रालय पहले ही यह स्पष्ट निर्देश दे चुका है कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी खेल गतिविधियों को रद्द कर देना चाहिए। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 80 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।