भेल के फाउंड्री गेट पर तीन दिन तक बांटी जाएगी दवा
भोपाल. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार दोपहर 12 बजे से रोग प्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक एल्ब-30 का नि:शुल्क वितरण किया गया। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे शहर एसडीएम मनोज वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में परिषद का यह प्रयास सराहनीय है। अध्यक्षता रबिन्द्र कुमार राय महाप्रबंधक फेब्रिकेशन भेल ने किया। उन्होंने कहा कि यह दवा लोगो को कोरोना के बचाव के साथ ही इम्यून सिस्टम भी स्ट्रॉग करता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विभीषण सिंह, कामेश्वर सिंह एवं अपर महाप्रबंधक टीआरएम अविनाश चंद्रा ने इसे भेलवासियों को लाभान्वित होने का अवसर बताया। परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि परिषद सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही समाजसेवा का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि भेलवासियों की माग पर शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुष परिसर, भोपाल व शासकीय होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी, सरस्वती देवी मंदिर, बरखेड़ा, भेल भोपाल के डॉ. पीएस सिन्हा, विभागाध्यक्ष एवं टीम के परामर्श में बिहार सांस्कृतिक परिषद भेल भोपाल के तत्वावधान मे गुरुवार को लगभग पांच हजार लोगों को दवा बांटी गई। दवा का वितरण शुक्रवार और शनिवार को भी भेल फाउण्ड्री गेट नम्बर 5 पर दोपहर 12 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा।
डॉ. सिन्हा ने कहा कि जो व्यक्ति इस दवा का सेवन कर रहे हैं, उन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं हो रहा है। यह दवा सभी नगरवासियों को पूर्णत: नि:शुल्क दी जा रही है। इस मौके पर पृथ्वीराज सिन्हा, कीर्ति सिंह, बसंत कुमार, सुरुचि कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय साह, रामनंदन सिंह, संजीव कुमार, सूर्य कुमार सिंह, सुनील सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, राकेश कोल, निर्भय कुमार, अतुल तिवारी आदि शामिल रहे।