नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के खाली पड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शुक्रवार को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 71 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने इससे पहले आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी टीम को सात विकेट पर 258 रन ही बनाने दिए। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि कीवी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया और उसकी पूरी टीम को 41 ओवर में 187 रन पर समेट दिया। पूरे विश्व में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस का असर इस मैच में भी देखने को मिला जहां पूरी टीम ने विकेट लेने पर अनोखा जश्न मनाया। ऐसा अक्सर क्रिकेट में नहीं देखा जाता है।
अभी तक देखा गया है कि जब भी कोई गेंदबाज विकेट चटकाता है तो साथी खिलाड़ी हाथ मिलाकर या गले लगकर उसका जश्न मनाते हैं। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिशेल मार्श के विकेट का जश्न अपनी कोहनियों का इस्तेमाल करके मनाया। यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने दुनियाभर को दशहत में ला दिया है। अब तक भारत में भी इसके 80 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसकी वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक टाला गया है। इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को बीमार होने के कारण अलग थलग रखा गया था। उनका कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई और वह अपने साथियों से मिलने वापस मैदान में पहुंचे।