देश

कोरोना पर SAARC देशों से PM मोदी कर रहे चर्चा, कहा- मिलकर लड़ना होगा

नई दिल्ली
कोरोना वायरस ने चीन के बाद अब यूरोप में अपने पैर पसार लिए हैं. फ्रांस में कोरोना वायरस (Coronavirus) के अबतक करीब 500 मामले सामने आए हैं. वहीं 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, इटली में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे. इटली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3497 नए केस पाए गए हैं. ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद मांगी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस पर SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.
कोरोना पर सार्क देशों की चर्चा में पाकिस्तान के प्रतिनिधि जफर मिर्जा ने कहा कि 138 देशों को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस से 5833 मौतें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश कोरोना को लेकर गैरजिम्मेदार साबित नहीं हो सकता.
भूटान के पीएम बोले- कोरोना से निपटने के लिए सबका साथ आना जरूरी
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि पीएम मोदी को सबको साथ लाने के लिए धन्यवाद देता हूं. कोरोना वायरस (covid-19) से निपटने के लिए सबका साथ आना जरूरी है. वहीं, नेपाल के पीएम केपी ओली ने भी इस चर्चा के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment