देश

कोरोना का कोहराम, पुणे में पहला केस, भारत में कुल 75 मामले कन्फर्म

नई दिल्ली
कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई.
पंजाब में मॉकड्रिल
पंजाब में कोरोना को हराने के लिए मॉकड्रिल की जा रही है. अमृतसर में एक एबुंलेस लाकर लोगों को ये बताया जा रहा है कि कोरोना का असर कैसे होता है और इसके संपर्क में आने वाले की जांच कैसे होती है.
सीमा को सील करने की तैयारी
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. राज्य में टिहरी लेक महोत्सव से लेकर दूसरे कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. राज्य की सीमाएं चीन और नेपाल से जुड़ी हुई हैं. सरकार का मानना है कि जरूरत पड़ने पर सीमा को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment