पटना
पीएमसीएच में शनिवार को दो संदिध मरीजों को भर्ती किया गया। दोनों मरीज पटना के रहने वाले हैं। एक मरीज बुद्धा कालोनी तथा दूसरा मंदिरी का रहने वाला है। डॉक्टरों का कहना है कि दिनों मरीजों की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। दोनों मरीजों को कॉटेज के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है जहां पहले से दो मरीजों का उपचार चल रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए मेयर ने दिए साफ-सफाई के निर्देश
कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को मेयर ने शहर में सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पटना में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मेयर सीता साहू ने शुक्रवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को सफाई कर्मियों के लिए मास्क उपलब्ध कराने के लिए कहा। मेयर ने यह भी निर्देश दिया कि शहर की गलियों की ठीक से सफाई की जाए। गलियों में जमा कूड़ा तुरंत उठा लिया जाए। इसके अलावा फॉगिंग और चूना-ब्लीचिंग पावडर का भी छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए।
जू और पार्कों के बंद रहने से लौटते रहे दर्शक
कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर शहर के सभी टूरिस्ट स्पॉट के बंद होने से शनिवार को दर्शकों में नाराजगी रही। जू, पार्क, बिहार म्यूजियम, पटना म्यूजियम, तारामंडल, गोलघर में पूरे दिन कुछ न कुछ दर्शक आकर लौटते रहे। प्रशासन द्वारा इन सभी जगहों पर सूचना टांग दी गई है कि कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन 14 से 31 मार्च तक दर्शकों के लिए बंद रहेगा। यह पढ़कर दर्शक लौटते रहे। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र शनिवार को खुला रहा। लेकिन यहां महज 12 से 15 टिकट ही कटे। जिसके बाद विज्ञान केंद्र को भी दोपहर के तीन बजे के बाद बंद कर दिया गया। यह भी अब 31 मार्च तक बंद रहेगा। विज्ञान केंद्र में सेमिनार हॉल की दो बुकिंग हुई थी। जिसे रद्द कर दिया गया।