अहमदाबाद
कोरोना के कहर के चलते अब गुजरात के भी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा हॉल को 16 मार्च से 29 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इस फैसले से सरकार की कोशिश की है कि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा ना हो और लोग कोरोना वायरस के संक्रमण में ना आएं। इससे पहले दिल्ली, यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र सरकार ने भी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का फैसला लिया है।
गुजरात के चीफ सेक्रटरी अनिल मुकीम ने कहा, 'राज्य के सभी शैक्षिक संस्थानों- स्कूलों, कॉलेजों, ट्यूशन क्लास और आंगनवाड़ी को 16 मार्च से 29 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान कहीं पर भी पढ़ाई नहीं होगी लेकिन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल-कॉलेज आ सकते हैं।' अनिल मुकीम ने आगे बताया कि राज्य के सभी सिनेमाघरों और स्वीमिंग पूल्स को भी 16 मार्च से 29 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है।
इससे पहले कोरोना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने को दंडनीय अपराध घोषित करने की योजना बनाई है। गुजरात में वैसे तो कोराना वायरस का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, फिर भी सरकार एहतियातन यह कड़ा कदम उठाने जा रही है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी ने जब SAARC देशों के सामने विडियो कॉन्फ्रेंस करके चर्चा करने का प्रस्ताव रखा तो अधिकतर देशों ने खुले दिल से इसका स्वागत किया। पाकिस्तान ने भी इस पर सहमति जताई। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तरफ से भी प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे और महामारी को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में सहभागी होंगे।
गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया के 120 से ज्यादा देश घातक कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनिया भर में 1,35000 से ज्यादा लोग इसके चपेट में हैं जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी 96 लोग संक्रमित हैं। इसमें ठीक हो चुके 10 लोग और जान गंवाने वाले 2 लोग भी शामिल हैं। भारत ने शनिवार को इसे आपदा घोषित कर दिया। एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया है।