देश

कोका कोला करेगी 11000 करोड़ का निवेश, बिहार के लीची किसानों को फायदा

नई दिल्ली

देश में कोका कोला (इंडिया) 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का ये निवेश लीची से जुड़े उत्‍पादों के लिए होगा. इसका सबसे अधिक फायदा बिहार के किसानों को मिलने की उम्‍मीद है. यहां बता दें कि बिहार प्रमुख लीची उत्‍पादक राज्‍य है.

बिहार में शुरू हुई योजना

इसके लिए बिहार में 'उन्नत लीची परियोजना' की भी शुरुआत की गई है. ये कोका कोला (इंडिया) कंपनी, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र और देहात (बिहार की ही एक संस्था) ने मिलकर शुरू किया है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया, 'इस योजना के तहत लगभग 80 हजार लीची उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 3000 एकड़ में पुराने लीची बागों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके साथ ही नई तकनीक से लीची के नए बाग लगाने का लक्ष्य रखा गया है.'

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कंपनी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में लीची के उत्पादन बढ़ाने का काम करेगी. इसके साथ ही लीची किसानों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर होगा केंद्र

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया, 'मुजफ्फरपुर में लीची का एक अत्याधुनिक बाग लगाया जाएगा, जहां किसानों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.'

प्रेम कुमार ने दावा किया कि हाल ही में सरकार के प्रयास से शाही लीची, जर्दालु आम, मगही पान, कतरनी धान को जीआई टैग मिला है, जिससे इन फसल उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली है.

क्या होगा फायदा

उन्होंने कहा, 'हमारा प्रयास इन फसल उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक मूल्य दिलाने का है. इसी कड़ी में बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला, राज्य के शाही लीची एवं चाइना लीची के क्षेत्र में सहयोग करने जा रही है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment