राजनीति

केजरीवाल के डेनमार्क दौरे को मंजूरी नहीं, AAP बोली- हमारा कसूर क्या है

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक म‍ंजूरी नहीं मिलने के कारण सी-40 जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के लिए केजरीवाल को म‍ंजूरी देने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ इतनी बुरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वहां मौज करने के लिए नहीं जा रहे थे बल्कि उनका यह दौरा एशिया के शीर्ष 40 शहरों के मेयर को यह समझाने के लिए कि दिल्ली के प्रदूषण में 25% की कमी कैसे हुई? वह दिल्ली के प्रदूषण पर 'विषम-सम' के लाभ की व्याख्या करने जा रहे थे.

संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला

उन्होंने कहा कि केजरीवाल वहां देश की अच्छी छवि को प्रस्तुत करते लेकिन केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को अनुमति देने से इनकार कर दिया. साथ ही संजय सिंह ने कहा, 'डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली शिक्षा प्रणाली के बारे में बात करने के लिए मास्को जाना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी. हमारा अपराध क्या है?'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. क्या संघीय संरचना ऐसे ही काम करती है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बता दें कि केजरीवाल मंगलवार को दोपहर 2 बजे सम्मेलन के लिए रवाना होने वाले थे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment