छत्तीसगढ़

केएसके श्रमिकों का क्रमिक भूख हड़ताल आज से 

जांजगीर-चांपा
केएसके प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एचएमएस यूनियन के मजदूरों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दिया है। आज दूसरे दिन भी श्रमिकों का आंदोलन जारी रहा। दो दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन के बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा।

आपकों बता दें कि जब से केएसके पावर प्लांट प्रारंभ हुआ है तब से प्रबंधन का विवादों से नाता रहा है। जो अब तक जारी है। आंदोलन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि जिन श्रमिक नेताओ को निलंबित किया गया है वह 18 सितम्बर के प्रशासन की उपस्थिति में हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन है और उसका पालन कराने में जिला प्रशासन भी कोई खास रूचि नहीं ले रहा है। इसलिए एचएमएस यूनियन प्लांट के मुख्य गेट के पास 12 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर है। उन्होंने बताया कि सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा। सोमवार को शिवकुमार निर्मलकर, शेरसिंह राय, मिथिलेश कुमार दुबे, ज्वाला पाटले, खिलेश्वर नोरगे, रघुवीर सिंह मरकाम भूख हड़ताल पर रहेंगे। आज के धरना प्रदर्शन में विश्वनाथ प्रसाद साहू, शेरसिंह राय, बलराम गोस्वामी, अविनाश महिपाल, सतीश बर्मन, मूलचन्द नोरगे, मिथिलेश दुबे, शिव नोरगे, खिलेश्वर, गौकरण टंडन, रवि नोरगे, रामकृष्ण धीवर, मनोज साहू, डोलेंद्र निराला, योगेश निर्मलकर, अशोक राठौर, नंदकुमार निर्मलकर, धनसिंह, मुकेश दुबे, रामनाथ केवट, गजेंद्र पुरी, अमित कुर्रे, सत्येंद्र केवट, बलराम जगत सहित अन्य लोग शामिल थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment