खेल

केएल राहुल ने बुमराह को लेकर किया ऐसा खुलासा, जिससे ज्यादातर हैं अंजान

 नई दिल्ली 
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं कि अगर उनका कोई साथी भी उनके खिलाफ खेल रहा हो तो क्रिकेट मैदान पर वह उस पर भी रहम नहीं करते। राहुल और बुमराह दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण जबकि राहुल खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हैं। 

राहुल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''वह ऐसा खिलाड़ी है आप जिससे नहीं भिड़ना चाहते हों क्योंकि वह हमेशा बहुत तेजी से गेंद करता है और यहां तक कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हों तो वह मैदान के बाहर भी प्रतिस्पर्धी बना रहता है। उन्होंने कहा, ''वह उन खिलाड़ियों पर भी रहम नहीं करता जो देश की तरफ से उसके साथ खेल रहे हों। वह हमेशा बेहद प्रतिस्पर्धी बना रहता है। वह लाजवाब कौशल का धनी है और अभी वह देश के लिये जो भूमिका निभा रहा है वह शानदार है और वह आगे इससे बेहतर होता जाएगा।

इससे पहले चोट के चलते जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) के चलते विशेषज्ञों की राय लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इस चोट के कारण बुमराह कम से कम दो महीने तक भारतीय टीम से बाहर हो गये। इस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भाग नहीं ले पायेंगे। साढ़े तीन साल के करियर में यह पहली बार होगा जब बुमराह चोट के कारण इतने लंबे समय तक टीम से दूर रहेंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘बीसीसीआई स्ट्रेस फ्रैक्चर के इलाज के लिए बुमराह को लंदन भेज रहा है। इस दौरान एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक उनके साथ रहेंगे। बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग विशेषज्ञों से राय लेने के लिए समय लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। उनकी आगे की योजना तीन चिकित्सकों से मिली राय पर निर्भर करेगा। हमने इस मामले सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से राय ली है।’’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment