केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में उड़ाया ड्रोन विमान

बेगुसराय
अपने बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के बेगूसराय में पहली बार ड्रोन विमान उड़ाया। सिंह ने विडियो ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि पहली बार उन्‍होंने ड्रोन विमान उड़ाया है। व‍िडियो में नजर आ रहा है कि केंद्रीय मंत्री बेहद कुशलतापूर्वक ड्रोन को उड़ा रहे हैं।
इस दौरान गिरिराज सिंह के साथ बैठे एक शख्‍स ने मजाक किया कि केंद्रीय मंत्री बम गिराने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। ड्रोन उड़ाने का विडियो पोस्‍ट करने के बाद गिरिराज सिंह ट्रोल होने लगे। मिस्‍टर सिन्‍हा नाम के यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान बॉर्डर पर होते तो उधर हड़कंप मच जाता।' इंदर सिंह सोलंकी ने लिखा, 'बहुत जोरदार साहब, बस एक बार पाकिस्तान पर सचमुच का बड़ा ड्रोन बम भरकर उड़ा दो।'

संदीप शंकर ने लिखा, 'दादा ड्रोन उड़ाने के चक्कर में कहीं पूरे पाकिस्तान को मत उड़ा दीजिएगा।' प्रकाश राज ने लिखा, 'वाह दादा। लगे हाथ दो-चार मिसाइलें दाग दो पकिस्तान में भी।' बता दें कि गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय में थे। यहां पर उन्‍होंने देर शाम बेगूसराय मुख्य बाजार में निकलकर राहगीरों, रिक्शा चालकों, रेड़ी ठेले वालों और अन्य लोगों से उनका हालचाल लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment