नई दिल्ली
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार दुबारा मध्यप्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराएगी इसके बाद प्रदेश को इसकी क्षतिपूर्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज दिल्ली पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को भेजी गई 6621 करोड़ से अधिक के नुकसान की भरपाई के लिए भेजी गई सर्वे रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे सौंपी।
प्रधानमंत्री ने उन्हें गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि जो फसलों को नुकसान हुआ है उससे कपास, उड़द और सोयाबीन की फसल कम होगी। बारिश देर तक जारी है इसलिए मध्यप्रदेश में जो पहले सर्वे कराया गया है उसके अध्ययन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को मिल चुकी है। अब नए सिरे से फिर सर्वे कराया जाएगा और उसके आधार पर मध्यप्रदेश को बाढ़ से हुए नुकसान के लिए विशेष पैकेज केंद्र सरकार देगी।