भोपाल
श्योपुर जिले के कू नो पालपुर नेशनल पार्क में एशियाटिक लॉयन (बब्बर शेर) के लिए अनुकूल वातावरण के सबूत पक्षी गणना में भी मिले हैं। पार्क में 22 से 24 नवंबर तक कराए गए इस सर्वेक्षण में 200 प्रजाति के पक्षियों की उपस्थिति का पता चला है। यह पार्क का पहला पक्षी सर्वे था। इसमें देशभर से 65 वन्यप्राणी विशेषज्ञ और प्रकृति प्रेमी व 80 से अधिक वन कर्मचारी-अफ सर शामिल हुए।
सर्वे टीमों को पार्क में शाकाहारी जानवरों की अच्छी उपस्थिति देखने को मिली है। सर्वेक्षण में राज्य पक्षी दूधराज, फ्लाईकेचर, पैराकीट, नाईटजार, बारबलर्स, वुड पेकर, किंगफि शर आदि के साथ गिद्धों की पांच प्रजातियां भी मिलीं हैं। उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आना भी शुरू हो रहा है। गुजरात के गिर अभयारण्य के शेरों के लिए कुनो पालपुर पार्क पूरी तरह से तैयार है। पार्क में पक्षियों की इतनी अच्छी संख्या शेरों के लिए पार्क में अनुकूल वातावरण होने के संकेत दे रहा है।