किसी भी लिपस्टिक से चंद मिनट में पाएं मैट फिनिश लुक

अगर आप अपनी साटिन फिनिश लिपस्टिक को मैट फिनिश लुक देना चाहती हैं तो आप ऐसा बस चंद मिनट में कर सकती हैं। मतलब एक ही लिपस्टिक से दो अलग लुक्स आप पा सकती हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे अपनी किसी नॉर्मल लिपस्टिक से आप मैट लुक कैसे पा सकती हैं…

आपको जो चीजें चाहिए
किसी भी लिपस्टिक को मैट फिनिश देने के लिए आपको उसी शेड का ह्यू आईशैडो चाहिए होगा, टिश्यू पेपर की जरूरत पड़ेगी, मैटीफाइंग प्रॉडक्ट्स और ऑइल ब्लॉट पेपर्स की मदद से भी आप ऐसा कर सकती हैं।

ऐसे पाएं मैट फिनिश
-अपकी लिपस्टिक के ही शेड का आईशैडो आपको मैट फिनिश लुक देने में बिल्कुल मदद करेगा। आपको सबसे पहले अपने होठों को स्मूद करना है। इसके लिए आप अपने होठों पर पहले नारियल तेल या किसी लिप बाम से हल्की मसाज करें।

– अब अपने होठों को टिश्यू पेपर से साफ करें और एक्स्ट्रा ऑइल हटा दें। इसके बाद होठों पर अपनी पसंद का लिपस्टिक शेड लगाएं और अच्छी तरह इसके दो से तीन कोट लगाएं।

-अब इस लिपस्टिक के ऊपर ब्रश की मदद से दोनों होठों पर लिपस्टिक के ही सेम टोन का आईशैडो लगाएं। इसे अच्छी तरह लगाएं और होठों का पूरा स्पेस अच्छी तरह फिल करें। आप चाहें तो मैट ब्लश से भी फिनिशिंग दे सकती हैं। अब ऐक्स्ट्रा शाइन को कम करने के लिए दोनों होठों के बीच में टिश्यू पेपर रखकर लिप्स से ही प्रैस करें और फिर हटा दें। आप तैयार हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment