काशी की गंगा आरती में शामिल हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी 

वाराणसी  
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को परिवार के साथ काशी पहुंचे। वह गंगा आरती में शामिल हुए और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। गंगा आरती के बाद सेवा निधि कार्यालय में मोमेंटो और भोग प्रसाद देकर उनका स्वागत किया गया। विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि काशी में गंगा आरती अद्धभुत है। इसी की प्रेरणा से ही देश के अन्य नगरों में अलग-अलग नदियों की आरती का क्रम आरंभ हुआ है। पटना में भी साप्ताहिक गंगा आरती का अनुष्ठान काशी की तर्ज पर किया जा रहा है। मगर काशी में गंगा आरती की बात ही निराली है। 

आरती के बाद गंगा सेवा निधि के सदस्यों द्वारा सम्मान किए जाने के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि आरती करने वाले ब्राह्मणों के वस्त्रों से लेकर मुद्राओं तक में एकरूपता ही इस आरती को विशेष बनाती हैं। इससे पूर्व उन्होंने सपरिवार गंगा पूजन भी किया। गंगा सेवा निधि कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव व प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर ने स्मृति चिह्न और भोग प्रसाद देकर उनका स्वागत किया।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment