मध्य प्रदेश

कान्हाकुंज में भू-गर्भीय हलचल, धमाकों से लोगों में दहशत

कोलार। कोलार रोड स्थित कान्हाकुंज में भू-गर्भीय हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रहे धमाकों से लोगों में दहशत बनी हुई है। कान्हाकुंज पांच दिन बाद चौथी मर्तबा जमीन कांपने और तेज धमाके होने का मामला सामने आया है। रविवार रात साढ़े नौ बजे से लेकर सोमवार अलसुबह तक जमीन कांपती रही। कई बार धमाके की आवाजें जमीन के अंदर से आ रही हैं। इससे डर के कारण लोग घरों को छोड़कर बाहर आ गए। रातभर जागकर गुजारना पड़ी। हालांकि जियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया साफ कर चुका है कि आसपास पहाड़ी क्षेत्र है जिसमें पानी बैठने के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन ये खतरनाक नहीं है। जीएसआई अफसरों का कहना है कि भोपाल सिस्मिक जोन-2 (भूगर्भीय सुरक्षित क्षेत्र) में है। इसलिए यहां भूकंप आने की कोई आशंका न वर्तमान में है और न ही भविष्य में है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment