छत्तीसगढ़

कहीं बादल तो कहीं बारिश

रायपुर
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में देखा जा रहा है। आज सुबह से बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की स्थिति बनती रही। दूसरी तरफ, बदली-बारिश की स्थिति बनने से ठंड से थोड़ी सी राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के कुछ इलाकों में आज भी बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि प्रदेश में एक जनवरी को उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ एवं दो जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में आज सुबह से देखा जा रहा है। बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद घना कोहरा छाने के साथ तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी और पूरे प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment