बेलग्रेड (सर्बिया)
केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। शशि थरूर सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित अंतरसंसदीय संघ की 141वीं सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा पाकिस्तान ने भारत के आंतरिक मामले (कश्मीर) में दखल दिया है। भारतीय दल ने पाकिस्तान के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है। हमें अपने आंतरिक मसलों में सीमापार का कोई दखल बर्दाश्त नहीं है।
थरूर ने कहा, 'मैं भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की ओर से लोकसभा सदस्य हूं। हम संसद में इन मुद्दों को उठाते हैं और कश्मीर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हैं। हम अपनी लोकतांत्रिक लड़ाइयां खुद लड़ते हैं और सीमापार से किसी भी तरह के दखल का ना स्वागत करते हैं और ना ही हमें उसकी जरूरत है।'
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह विडंबना है कि जो पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का जिम्मेदार है, वह कश्मीरियों का हितैषी बना घूम रहा है। वे कश्मीरियों के हितैषी नहीं हैं। पाकिस्तान की ये कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी।'
थरूर ने सम्मेलन में शामिल होने आए पाकिस्तानी सांसदों को हिदायत देते हुए कहा कि हम उनसे बेहतर की उम्मीद करते हैं। थरूर ने कहा, 'हम पाकिस्तानी सांसदों से उम्मीद करते हैं कि वे इस मौके का गलत फायदा नहीं उठाएंगे और इस फोरम का उपयोग बेहद जरूरी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के लिए करेंगे।'