नई दिल्ली
श्रीलंका में यूनिसेफ के एक सम्मेलन में पाकिस्तान ने कश्मीर मामला उठाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सांसदों के एक शिष्टमंडल ने विफल कर दिया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और भाजपा के संजय जायसवाल ने श्रीलंका में आयोजित यूनिसेफ सम्मेलन में पाकिस्तानी शिष्टमण्डल के प्रयास को नाकाम कर दिया।
इस संबंध में गोगोई की ओर से एक विडियो जारी किया गया है। विडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी शिष्टमण्डल द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाए जाने की कोशिश की जा रही है। इस पर गोगोई ने न सिर्फ टोका, बल्कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सहित कई मुद्दों के साथ पलटवार भी किया।
इसमें जायसवाल यह कहते नजर आ रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। गोगोई ने एक और विडियो जारी कर कहा कि भारत एक जीवंत और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा पाकिस्तान को अपनी समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इस विषय पर सत्तापक्ष, विपक्ष और यहां की जनता की आवाज सुनी जाएगी, लेकिन किसी तीसरे देश खासकर पाकिस्तान को इस विषय में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में भी इसी बिंदु पर जोर दिया गया था।'
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मामले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की विफल कोशिश की है। लेकिन हर जगह से पाकिस्तान को झटका लगा है। यूएन से लेकर हर मंच पर पाकिस्तान को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। मालदीव की संसद में भी पाकिस्तान ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया।