छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कुम्हार के घर जाकर खरीदे मिट्टी के दीये

धमतरी
कलेक्टर रजत बंसल ने सुराजी गांव योजना के तहत नगर निगम धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चाक से मिट्टी के बरतन व उपकरण बनाने वाले कुम्हार बसंत कुम्भकार के यहां मिट्टी से दीये आदि बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही उनसे मिट्टी के दीपक भी खरीदे। इस दौरान मिट्टी से दीपक बनाए जाने की प्रक्रिया कलेक्टर के पूछे जाने पर श्री कुम्भकार ने अपने चाक पर मिट्टी का लोंदा रखकर उंगलियों के जरिए आकार दिया। इस दौरान उन्होंने कुम्हार से 50 रूपए के दीये भी खरीदे। कलेक्टर ने नगर एवं जिलावासियों से कुम्हारों द्वारा हाथ से बनाए गए मिट्टी के दीये खरीदकर उनकी मेहनत का प्रतिफल देने तथा निर्धन परिवारों में रौशन करने का आव्हान किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment